
*चोरी की घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस ने बाजार वासियों को किया सतर्क*
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में दुकानदारों को सीसीटीवी लगवाने की अपील।
महराजगंज/जौनपुर/ ब्यूरो /अरुण कुमार दूबे
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन हो रहे चोरी व छिनैती की घटनाओं को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष शैलेंद्र पांडे पुलिस बल के साथ कस्बे का भ्रमण करते हुए सभी व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे व घटनाओं के बचाव के लिए सतर्क रहने की बात कही इस दौरान भ्रमण करते हुए दो दिन पूर्व हुए छिनैती वाली जगह पर गए साथ ही दुकानदारों को सतर्क करते हुए सीसीटीवी लगवाने की बार-बार अपील की।इस दौरान एबीएस चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह उप निरीक्षक मुन्नी लाल कनौजिया सहित पुलिस बल मौजूद रहे।