
मिश्रिख सीतापुर / तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना संदना के ग्राम उत्तर थोक दतवल निवासी छोटे पुत्र ननकऊ ने पुलिस अधीक्षक सहित कई उच्च प्रशानिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके सगे ताऊ दुर्जन व छोटकऊ थे । जिनके कोई संतान नहीं थी । उनकी काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है । उनकी वेवा पत्नी रामदुलारी के नाम कुछ कृषि भूमि थी । वह पीड़ित के पास रहती थी । बीमार चल रही थी । जिससे पीड़ित के भाई सुर्जन इलाज दिनांक 1 नवंबर को रालामाऊ दवा लेने गया था । तभी रास्ते में पहले घात लगाए बैठे गांव के ही रामभजन पुत्र सुख्खन , दुलारे पुत्र रामभजन , मुनीम पुत्र रामभजन व राजू पुत्र श्यामबहादुर , शंकर पुत्र मलिखे ने पीड़ित की बड़ी अम्मा वेवा रामदुलारी को रास्ते से जबरन उठाकर मारुति वैन गाड़ी में डालकर कहीं लिए चले गए थे । पीड़ित ने काफी खोज बीन की परंतु कहीं पता नहीं चला । पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में भी दी थी । परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई । गई उच्चाधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दिए गए परंतु आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित को ज्ञात हुआ है कि उसकी बड़ी अम्मा रामदुलारी से दिनांक 1 नवंबर को आरोपियों ने उनकी भूमि का बैनामा करा लिया और उनकी हत्या कर दी पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु शिकायती पत्र दिया परंतु रिपोर्ट पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई इसलिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को प्रमुख सचिव आदि को कई शिकायती पत्र देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।