
*बारीगांव नेवादा-कुएं में गिरे ट्रैक्टर सहित मोनू वेनवंशी को शासन नहीं पूरा कर सका वादा जज सिंह अन्ना ने पीड़ित परिवार का हाल जाना*
मड़ियाहूं/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे
मड़ियाहूं तहसील के बारीगांव नेवादा द्वितीय में 1 महीने पूर्व ट्रैक्टर सहित गिरे मोनू बेनवंशी को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए युवा को कूऐ निकाला गया था शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सांसद बीपी सरोज विधायक आरके पटेल एसडीएम मड़ियाहूं मड़ियाहूं थानाध्यक्ष मड़ियाहूं और वीडियो रामनगर सब ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर शोकाकुल परिवार को तमाम लाभ सुविधाएं देने का वादा करते हुए अखबार की सुर्खियों में छा गए परंतु ₹400000 कैस शासन द्वारा दिलवाने की बात कही गई 15 बिस्सा जमीन दिलवाने की बात कही गई बकरी पालन के लिए शैड बनवाने की बात कही गई इस परिवार को शौचालय देने की बात कही गई लाल कार्ड बनवाने की बात कही गई लेकिन ₹400000 1 महीने बाद खाते में पीड़ित परिवार के आए 8 बिस्वा जमीनलेखपाल द्वारा दी गई इसके बाद रामनगर वीडियो द्वारा बकरी पालन शेड और शौचालय की बात कहा गया था 1 महीने के बीतने के बाद भी यह वीडियो रामनगर द्वारा वादा पूरा नहीं किया गया और 15 बिस्वा वादा किए गए ज़मीन में 7 बिस्वा जमीन एसडीएम मड़ियाहूं लेखपाल बारी गांव नेवादा द्वारा नहीं दिया गया इस तरह बड़ी-बड़ी डींग हांकने वाले यह अधिकारी और नेता एक महीने बाद पूछने भी नहीं गए कि आखिर क्या मिला और क्या नहीं मिला समाजसेवी जज सिंह अन्ना पिडित परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने परिवार का हाल जाना और उन्होंने कहा कि यदि शासन मड़ियाहूं एसडीएम और बिडियों रामनगर मांगे पूरी नहीं करते है तो मैं यहां पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करूंगा।