
मानसून में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। दो दिन पहले दिन भर हुई झमाझम से रिमझिम बारिश के बाद बीते कल की सुबह से ही कड़ी धूप ने पारा चढ़ाया।दिन भर धूप और बादलों के चलते उमस और चिपचिपी गर्मी बनी रही। मौसम विभाग ने पांच सितंबर तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में साफ मौसम रहने का अनुमान जताया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र चंदौली और मीरजापुर में गरज चमक के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत बारिश के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।