
सीतापुर में 7 बच्चों के पिता द्वारा पांचवी शादी करने के मामला में अब नया मोड़ आ गया है। इस कहानी में बदलाव उस वक़्त सामने आया जब पांचवी शादी के दौरान तीसरी पत्नी उसके बच्चे मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे।मामला कोतवाली नगर इलाके के नगरा मोहल्ला का है। यहां के निवासी शफी अहमद प्रॉपर्टी का काम करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक,तीसरी शादी के कुछ समय बाद पत्नी तरन्नुम से विवाद हुआ गुस्से में उसे तीन तलाक दे दिया,बेटी आतिका ने बताया कि चौथी शादी तलाक के बाद फिर उसकी मां तरन्नुम से की जिसके बाद सब कुछ सही चल रहा था। बड़ी बेटी आतिका ने बताया कि उसके अब्बू पिछले कुछ महीनों से उसके परिवार को खर्चा पानी नही दे रहे थे चोरी छिपे ही पांचवी शादी करने जा रहे थे। 30/31 अगस्त की रात जब वह शादी करने के लिए गुलनार नाम की त के घर पहुंचे तो वहां हम लोगो ने पहुंचकर शादी रुकवा दी वहां पर दुल्हन गुलनार के परिवार वालों ने उसकी मां तरन्नुम उसके भाइयों बहनों को बेरहमी से पीटा। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हो गया।