आरसीसी सड़क निर्माण में हुआ अमानक कार्य 

आरसीसी सड़क निर्माण में हुआ अमानक कार्य

 

 

 

सीतापुर / आरसीसी रोड निर्माण कार्य में सीमेंट और कंक्रीट मापदंडों को दरकिनार किया गया है । इंजीनियरिंग मैनुअल में इसके माप दंड तय हैं । लेकिन वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में इनकी खुली अवहेलना की जा रही है । जिसकी वजह से बनने वाली सीसी रोड दो तीन मांह में ही उखडने लगती हैं। सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण में ठेकेदार को एक क्यूबिक मीटर मसाले का 5000 रुपए का भुगतान किया जाता है। इसी के हिसाब से लागत का टेंडर निकाला जाता है। पूर्व में इसकी लागत 2400 रुपए हुआ करती थी । वर्तमान में दुगनी राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके बावजूद भी ठेकेदार बड़े पैमाने पर राशि डकारने की बदनियत से मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं कराते है। यह मांमला किकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत नरसिघौली का है । सीतापुर हरदोई मार्ग से गांव के अंदर तक निर्मित कराई गई आरसीसी रोड अमानक कार्यो की कहानी पढ़ रही है । इस सड़क का निर्माण मात्र दो से ढाई इंच की मोटाई में ही कराया गया है । जबकि तय माप दंड के अनुसार इसका 8 इंच निर्धारित है । इसके अलावा मिट्टी मिली रेत का इस्तेमाल नही हुआ है। मिक्सर ग्राइंडर पर नजर डालने से देखा गया कि तय माप के अनुसार एक क्यूबिक मीटर मसाला निर्माण में 18 तसला रेत, गिट्टी मिक्स डालना चाहिए और सीमेंट एक बोरी होना चाहिए। लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा 40 तसला से ऊपर गिट्टी रेत मिक्स डलवाई गई है । जिससे एक बोरी की सीमेंट की क्षमता महज 40 प्रतिशत ही बच रही है ।

सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण मेें जमीन के नीचे पालीथिन बिछाने की अनिवार्यता है । और इसकी लागत ठेके में शामिल रहती है । लेकिन निर्मित कराई गई आरसीसी सड़क में पालीथिन का उपयोग नहीं किया गया है । पालीथिन की अनिवार्यता इसलिए रखी गई है । ताकि पानी पालीथिन पर बना रहे । उसे जमीन न सोख पाए । जिससे मसाले की गुणवत्ता बनी रहेगी । ठेकेदार द्वारा इस बिंदु को भी नजरअंदाज किया गया है। बनने वाली सीसी रोड में ठेकेदार द्वारा पालीथिन का इस्तेमाल नहीं किया गया है । जिससे यह सड़क कितने दिन टिक पाएगी आम जनता के समक्ष एक सवाल बना हुआ है । इसी रोड के किनारे निर्मित कराया जा रहा नाला जो सीतापुर हरदोई मार्ग से गांव के चमरहिया तालाब तक जाता है । उसमें भी अमानक निर्माण कार्य कराया जा रहा है । इस लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने मांमले की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: