
वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह के निधन पर बेनीगंज में आयोजित की गई शोक सभा, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
नैमिष टुडे/सवाददाता
हरदोई जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक-धार्मिक चेतना के प्रतीक अखिलेश सिंह का तीन दिन पूर्व आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से समूचे जनपद में शोक की लहर है। उनके जाने को पत्रकारिता जगत और सामाजिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पत्रकारों द्वारा बेनीगंज में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में संतोष मिश्रा ने कहा कि अखिलेश सिंह निष्पक्ष, निर्भीक और जनसरोकारों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार थे, जिन्होंने हमेशा सच को सामने रखने का कार्य किया। वहीं पुनीत मिश्रा ने कहा कि उनका जीवन सामाजिक, धार्मिक और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण था और वे समाज की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाले पत्रकार थे। कोथावां इकाई अध्यक्ष बुद्धसेन सोनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक सभा में शुभम सोनी, राजीव रंजन त्रिपाठी, पीयूष तिवारी, रोहित मिश्रा, प्रदीप वैश्य आदि उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की।