
हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे
कन्नौज। जिला न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। अधिकारियों ने बैरकों का दौरा कर बंदियों की स्थिति, भोजन व्यवस्था, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि कारागार परिसर की नियमित जांच और निगरानी प्रतिदिन की जाती है। मौके पर भोजन, पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
जिला न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रतिबंधित सामग्री को जेल में प्रवेश न करने दिया जाए और नए बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए।
डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि कारागार की स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समय-समय पर बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जांच की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कारागार का नियमित निरीक्षण किया जाए और बंदियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। साथ ही आवश्यकतानुसार जेल की स्थिति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाए।