छिबरामऊ में रालोद प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे 

कन्नौज/छिबरामऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामशीष राय रविवार को छिबरामऊ पहुंचे। उनके आगमन पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रेयश द्विवेदी उर्फ़ गुड्डा भैया एवं उनकी पत्नी कविता द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

जनसभा और पत्रकार वार्ता

डॉ. राय ने पहले विशाल जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद नगर के एक निजी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण और सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि—

> “वर्तमान सरकार के सहयोगी दल होने के नाते रालोद आगामी विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करेगा। किसानों और नौजवानों के हितों की रक्षा हमारी प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी।”

एकता रैली का उद्देश्य

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशन में निकलने वाली “एकता रैली” का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को जोड़ना, उनमें सामंजस्य स्थापित करना और देश व प्रदेश को नई दिशा व गति प्रदान करना है।

किसानों के मुद्दों पर मुखर

डॉ. राय ने कहा कि रालोद हमेशा किसानों की आवाज़ बुलंद करता रहा है। खाद की किल्लत और फसलों के कम मूल्य की जानकारी मिलते ही पार्टी ने इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए किसानों और युवाओं की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।

विकास और कानून व्यवस्था की सराहना

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा—

> “आज देश प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है, जिसमें रालोद बतौर सहयोगी दल एनडीए की रीढ़ बना है।”

योगी सरकार की कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है।

> “जहाँ पहले दंगे-फसाद आम बात थे, वहीं अब अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं और कई माफियाओं की ज़मीन तक ध्वस्त हो चुकी है।”

चुनावी रणनीति और स्थानीय अभियान

डॉ. राय ने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में रालोद अपनी सहयोगी पार्टी के हाथों को और मजबूती देगा तथा मौजूदा सरकार की वापसी सुनिश्चित करेगा।

स्थानीय स्तर पर श्रेयश द्विवेदी के नेतृत्व में “कार्यकर्ता जोड़ो अभियान” चलाकर समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने की घोषणा की गई, ताकि प्रदेश और राष्ट्र के विकास में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो।

कार्यकर्ताओं में उत्साह

इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी अपने चहेते नेता को सुनने और उनसे मिलने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रेयश द्विवेदी ने कहा—

> “रालोद एनडीए का मज़बूत सहयोगी है। हम स्थानीय स्तर पर भी अपने सहयोगी दल के हाथों को मज़बूती देंगे और विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार की वापसी सुनिश्चित करेंगे।”

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें