
हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे
छिबरामऊ नगर की एक कालोनी में शनिवार की देर रात एक बड़ा मामला सामने आया। यहां मोहल्ले के ही एक युवक पर 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत का प्रयास करने का आरोप लगा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
मासूम के साथ दरिंदगी का प्रयास:
पीड़िता की माँ ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसकी 6 साल की नाबालिग बेटी नानी के घर खेलने गई थी। वापसी के दौरान मोहल्ले का ही एक युवक बच्ची को पकड़कर एक कमरे में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास करने लगा।
भाई ने बचाई जान:
काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो उसका भाई खोजने निकला। इस दौरान उसने बहन की चीखें सुनीं और मौके पर पहुँचा। वहां उसने देखा कि आरोपी मासूम के साथ दरिंदगी का प्रयास कर रहा था। जब भाई ने विरोध कर बहन को छुड़ाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया।
परिजनों और आरोपी पक्ष में झड़प:
घटना की जानकारी होने पर परिजन आरोपी के घर पहुँचे और शिकायत करने की बात कही। आरोप है कि इस दौरान आरोपी पक्ष ने ईंट-पत्थर चलाए।
वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक के परिजनों ने पलटकर आरोप लगाया कि बच्ची के समुदाय विशेष के लोग उनके घर में घुस आए और मारपीट की।
पुलिस की कार्रवाई:
दोनों समुदायों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
एहतियातन पुलिस बल तैनात:
चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती से निगरानी की जा रही है।