
हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में एक निकाह की दावत उस समय मातम में बदल गई, जब मामूली कहासुनी के बाद 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
दावत का आयोजन
गत रात्रि अहेर गांव निवासी नूर मुहम्मद के बेटे राजा का निकाह था। शादी के बाद रखे गए दावत-ए-बलिमा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और गांव के लोग शामिल हुए। इसी दावत में गांव के ही अजमत अली (16 वर्ष) अपने दादा मेंहदी हसन के साथ शामिल हुआ था।
विवाद की शुरुआत
दावत के दौरान खाने में लेग पीस परोसा जा रहा था। इसी बीच मेंहदी हसन ने लेग पीस मांगा। पास बैठे नसीम ने इस पर तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। दादा का मजाक उड़ते देख पोते अजमत अली ने विरोध किया।
मारपीट और हत्या
विरोध करने पर नसीम के साथी हीरो, अर्जुन, वसीम और मिथुन मौके पर आ गए। आरोप है कि उन्होंने अजमत को जबरन बाहर खींच लिया और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
हद तो तब हुई जब आरोपियों ने ईंट से अजमत के सीने और शरीर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। कुछ ही देर बाद अजमत ने दम तोड़ दिया।
मातम में बदली दावत
अचानक हुई इस वारदात से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। निकाह की दावत में पहुंचे लोग सहम गए। मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर और कोतवाली प्रभारी संजय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात को काबू में करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
गांव में दहशत
किशोरी की हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।