
आराध्या पांडे , ऑल इंडिया रैंक ,आर आई एम सी में आई फर्स्ट,
लालगंज के शीतल मऊ मांटेसरी स्कूल की छात्रा है, आराध्या पांडे,
हर प्रदेश के सिर्फ तीन बच्चों की सीट होती है, इस परीक्षा में
नैमिष टुडे/संवाददाता/ लालगंज/ प्रतापगढ़
तहसील लालगंज के उस विद्यालय पर जनपद प्रतापगढ़ वासियों को उस समय फक्र हो उठा जब यह पता चला कि शीतल मऊ मांटेसरी स्कूल इस बार भी आर आई एम सी की परीक्षा में, प्रथम आया है। , बल्कि वह समूचे इंडिया के रैंकिंग में इसी विद्यालय की छात्रा आराध्या पांडे,ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान लाया है। बता दें की इस परीक्षा के पास होने पर मेडिकल में पास होने पर, सीधे लेफ्टिनेंट बनने का मौका और उस पर पढ़ाई करने का एक सौभाग्य प्राप्त होता है। छात्रा के -पिता राकेश पाण्डेय ने बताया कि इसका पूरा श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य चतुर्थ प्रकाश मिश्रा उर्फ सज्जन सर को जाता है उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि यह विद्यालय प्रतिवर्ष देश भर में चर्चा का विषय बनता है और इतनी बड़ी परीक्षा में अपना स्थान बखूबी दर्ज करता है। विद्यालय के अभिभावकों को जब यह पता चला कि उसके विद्यालय की छात्रा ने आल इंडिया रैंक पर पहला स्थान पाया है । तब वह विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया एवं उनकी मेहनत पर भूरि भूरि प्रशंसा की । इस कामयाबी पर कमला शिक्षा निकेतन के प्रबंधक सुरेश मिश्रा, एडीसन पब्लिक स्कूल केप्रबंधक मनोज त्रिपाठी, राम इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक शंभू नाथ यादव, मदर मैरी स्कूल के संचालक मनोज सिंह, ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सज्जन मिश्रा को बधाई दी है ।