
कन्नौज में एसपी ने किया बड़ा फेरबदल
दो महिला दरोगाओं समेत 24 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, 20 को मिली नई तैनाती
नैमिष टुडे/ऋषभ दुबे
कन्नौज। जिले में पुलिस महकमे में देर रात एसपी विनोद कुमार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया। 24 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए नई तैनाती के आदेश जारी किए गए। इनमें दो महिला दरोगाओं समेत 20 उपनिरीक्षक ऐसे थे, जो अब तक पुलिस लाइन में तैनात थे। कई चौकियों पर इंचार्ज की कमी को पूरा करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
महिला दरोगाओं को मिली नई जिम्मेदारी
जारी सूची के अनुसार महिला उपनिरीक्षक पूर्णा को पुलिस लाइन से हटाकर कचहरी चौकी प्रभारी बनाया गया, जबकि गीता पाठक को परिवार परामर्श केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है।
चौकियों पर नियुक्त हुए नए इंचार्ज
फेरबदल में करनवीर सिंह को मकरंदनगर चौकी, सुमेश चंद्र को जिला अस्पताल चौकी, भागमल को हाजी शरीफ चौकी, देवेंद्र प्रसाद को शेखाना चौकी, धर्मेंद्र सिंह को गुरसहायगंज की इंदिरा नगर चौकी और सुरेंद्र पाल को रामाश्रम चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह राजेश कुमार को हसेरन चौकी, महेंद्र कुमार को चपुन्ना चौकी, मुनीश कुमार को सकरावा कस्बा चौकी और अंकित यादव को खडिनी चौकी का नया इंचार्ज नियुक्त किया गया।
थानों पर भी हुए तबादले
एसआई चैनपाल सिंह को सौरिख थाना, सुखवीर सिंह को कन्नौज कोतवाली, रामनारायण सिंह को तालग्राम थाना, शीलेश कुमार को इंदरगढ़ थाना और नरेंद्र सिंह को तिर्वा कोतवाली भेजा गया है। वहीं गोपाल जी तिवारी को सम्मन सेल प्रभारी, कृष्ण कुमार मिश्रा को व्यापारी प्रकोष्ठ प्रभारी और श्रीराम निरंजन को चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है।
अन्य फेरबदल
रामाश्रम चौकी प्रभारी हरीश कुमार को नौरंगपुर चौकी की कमान दी गई है। तिर्वा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार को समधन चौकी प्रभारी बनाया गया। छिबरामऊ कोतवाली में तैनात मनुज कुमार को छिबरामऊ कस्बा चौकी प्रभारी और कचहरी चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र को कन्नौज मंडी चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कानून-व्यवस्था पर होगा असर
एसपी का कहना है कि इस फेरबदल से थानों और चौकियों की कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।