
कन्नौज में डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व कप्तान विनोद कुमार आनंद ने चोर आने ड्रोन उड़ने गलत अफवाह के संबंधी में बैठक की गई
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
कन्नौज के जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा सम्मान व्यक्ति के साथ कोतवाली कन्नौज में बैठक आयोजित की जिसमें चोर आने ड्रोन उड़ने की भ्रमित सूचना के संबंध में बैठक की गई। विनोद कुमार के द्वारा बताया गया कि पिछले काफी दिनों से जनपद में विभिन्न स्थानों में लोगों द्वारा चोर आने वाले ड्रोन उड़ानें की भ्रमिक सूचना दी गई। जब इसकी पुलिस ने जांच करवाई तो यह सब सूचनाएं सही नहीं पाई गई। सूचना देने वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधि कार्रवाई की गई। विनोद कुमार ने बताया कि कन्नौज के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने थाने क्षेत्र में 50 से अधिक गांव में जाकर लोगों एकत्रित कर चौपाल लगाकर संदिग्ध ड्रोन उड़ाना एवं संदिग्ध चोर पकड़े जाने की भ्रमिक सूचना व गलत अफवाह फ़ैलाने के संबंध में जागृत किया गया जा रहा है। बैठक में उपस्थित संभ्रांत एवं सम्मानित व्यक्तियों से कहां गया कि गलत सूचनाओं में ना आए और ना ही गलत सूचनाओं को फैलाए। किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी तरह की अफवाह फैलाई गई उसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम गैंगस्टर एक्ट आदि के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।