ग्राम पंचायत अग्गर बुजुर्ग में ग्राम प्रधान व सचिव लगा रहे भ्रष्टाचार की फसल, विकास कार्य बने भ्रष्टाचार का शिकार

ग्राम पंचायत अग्गर बुजुर्ग में ग्राम प्रधान व सचिव लगा रहे भ्रष्टाचार की फसल, विकास कार्य बने भ्रष्टाचार का शिकार

पंचायत मित्र के सरल और सीधे स्वभाव का उठा रहे घर प्रधान व सचिव फायदा

नैमिष टुडे/संवाददाता
जनपद लखीमपुर खीरी विकास खण्ड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत अग्गर बुजुर्ग में मनरेगा योजना दम तोड़ती नजर आ रही है जिसका सी सा उदाहरण “सज्जन लोधी के खेत से सुत्तन के खेत तक भूमि विकास कार्य” है जिसकी वर्क आईडी – 3128012041/LD/958486255824666257 है जिसमें विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कार्य में कोई मानक नहीं अपनाया गया है न तो भूमि विकास कार्य में पटाई की गई है केवल ऊंची जगह को बराबर कर घास को साफ कर कर कार्य को पूर्ण दिखा दिया गया है जबकि वहां की वर्तमान समय में भूमि विकास कार्य की पूरी पोल खोल रही है कैसे ग्राम प्रधान पंचायत सचिव भ्रष्टाचार में मनरेगा योजना के तहत होने वाले भूमि विकास कार्य की बली दे कर अपनी जेब मजबूत कर रहे है इसी के साथ ग्राम वासियों द्वारा यह भी बताया गया कि पंचायत के पंचायत मित्र विजय पाल का स्वभाव अत्यंत सरल और सीधा है, जिसका फायदा उठाते हुए ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिया गया। चाहे वह भूमि विकास कार्य हो, तालाब खुदाई का काम हो या फिर मस्टर रोल में मजदूरों की संख्या दर्ज करना हर जगह गड़बड़ियों का अंबार है।

सूत्र बताते हैं कि मस्टर रोल में मजदूरों की फर्जी संख्या चढ़ाकर लाखों रुपये का भुगतान किया गया, जबकि असल में इतने मजदूर कभी कार्यस्थल पर मौजूद ही नहीं थे। इसके अलावा, तकनीकी सहायक द्वारा अपने कमीशन के चलते मापांकन पुस्तिका (MB)का कोई निर्धारित मानक अपनाए बिना मनमानी तरीके से तैयार की गई जिसमें तकनीकी सहायक द्वारा भी भ्रष्टाचार में पूर्ण सहयोग कर अपना कमीशन पक्के कर लेते है
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो, तो मनरेगा फंड में करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा हो सकता है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में तत्काल जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें