
महमूदाबाद नगर पालिका परिषद उपचुनाव: सपा से अमीर अरफ़ात, भाजपा से संजय वर्मा मैदान में
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर
नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अमीर अरफ़ात को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संजय वर्मा पर भरोसा जताया है।
दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने जनाधार और राजनीतिक अनुभव के साथ चुनावी रण में उतर चुके हैं। अमीर अरफ़ात को अल्पसंख्यक वर्ग और युवा मतदाताओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है, वहीं संजय वर्मा का स्थानीय व्यापारिक और संगठनात्मक नेटवर्क मजबूत माना जा रहा है।
उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोचक और प्रतिष्ठा का बन गया है। दोनों ही दलों ने प्रचार-प्रसार की कमान संभाल ली है और समर्थक घर-घर जनसंपर्क में जुट गए हैं।
चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, क्षेत्र में सियासी हलचल और अधिक तेज होती जा रही है। जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनेगी, यह आने वाला वक्त बताएगा।