प्रतापगढ़ , उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के दिशानिर्देशों पर ज़िला महामंत्री संजय सोनी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह व नगर महामंत्री दीपक केसरवानी दीपू

प्रतापगढ़ , उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के दिशानिर्देशों पर ज़िला महामंत्री संजय सोनी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह व नगर महामंत्री दीपक केसरवानी दीपू

और सदस्य नरेश खंडेलवाल व ओम सोनी के साथ मोहनगंज रानीगंज अजगरा सगरासुंदरपुर लालगंज बाज़ार जलेशरगंज रामपुरबावली रानीगंज कैथौला सांगीपुर आदि अन्य कई बाजारों में अध्यक्ष महामंत्री व व्यापारियों के साथ बैठक कर जीएसटी पंजीकरण कराने व व्यापारी चेतना हेतु भ्रमण किया।

*उपरोक्त बाजारों की बैठकों में जिला महामंत्री संजय सोनी ने बताया कि व्यापारी हित हेतु व्यापार मण्डल के रा/प्रा अध्यक्ष मा. बनवारी लाल ‘कंछल’ जी द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार से मांग पर सरकार ने जीएसटी के नियमों में संशोधन कर कई नई प्रगतिशील सरल योजनाओं को लागू किया है, जिसे जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी के दिशानिर्देश पर शहर व ग्रामीणांचल में व्यापारी चेतना द्वारा पहुंचाया जा रहा है।*

जिला महामंत्री संजय सोनी ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण हेतु प्रेरित कर लाभों को बताया कि पंजीकृत व्यवसाई समाज का ईमानदार नेक व नंबर एक पूंजी का सम्मानित व्यवसाई के साथ राष्ट्र के विकास में प्रथम सहयोगी होता है तथा किसी घटना दुर्घटना में व्यवसाई की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपए सहायतार्थ विभाग द्वारा दिया जाता है। जो कि प्रतापगढ़ जनपद में 26 मृत व्यवसाई परिवार को मिल चुका है।*

उन्होंने यह भी बताया कि रा/प्रा अध्यक्ष मा. ‘कंछल’ जी ने सरकार से व्यापारियों के हित हेतु ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक, स्वस्थ बीमा, दुकान जलैती बीमा, छिनैती बीमा हेतु 25 लाख, व्यापारी पेंशन योजना में 30 हज़ार मासिक, टोल टैक्स में 50%छूट, रेलवे टिकट व सभी चुनावों में 5%के सीट का आरक्षण, सभी विभाग के सर्वे छापे पर रोक, खाद्य विभाग के शोषण पर रोक, मंडी शुल्क में संशोधन, कर अदायगी के विलम्बन पर भारी जुर्माने और जेल पर रोक आदि अन्य अनेक समस्याओं के संशोधन हेतु सरकार से मांग की है।*

सांगीपुर बाज़ार के व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष स्व.भूपेंद्र सिंह के कोरोना काल में दिवंगत होने पर रिक्त पद पर उनके सम्मान में बाज़ार के पदाधिकारी व व्यापारी बंधुओं के मांग और सर्वसहमति से उनकी सुपुत्री कु. दीक्षा सिंह को सांगीपुर बाज़ार का व्यापार मण्डल अध्यक्ष चयनित किया जिसे ज़िला महामंत्री संजय सोनी नगर अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह व नगर महामंत्री दीपक केसरवानी दीपू ने साल ओढ़ाकर बधाईयां देते हुए नवनियुक्त अध्यक्षा कु. दीक्षा सिंह की घोषणा की।

ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी ने फ़ोन पर बधाईयां व आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज सांगीपुर व्यवसायियों ने पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के सरल व्यवहार और सर्वोच्च कार्यों का सम्मान कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसलिए आज हम सभी पुनः उन्हें स्मरण कर नमन करते हैं।*

*उपरोक्त बैठकों में मुख्य रूप से मोहनगंज में शीतला अग्रहरी अजगरा रानीगंज में रमेश जायसवाल गुलाब चंद्र सगरा सुंदरपुर में प्रदीप सिंह लालगंज में शत्रुघ्न शुक्ला रमेश कौशल जलेशरगंज में गौरव केसरवानी आशीष मोदनवाल रामपुरबावली में राजेश सिंह धीरेंद्र मिश्रा कैथौला रानीगंज में अर्जुन जायसवाल सांगीपुर में अरुण कुमार सिंह रमा शंकर उमरवैश्य अशोक धर दूबे धर्मेंद्र कुमार सिंह गुड्डू भइया शिव शंकर मोदनवाल शिव प्रसाद वैश्य संतोष कुमार अनिल कुमार राम शरण शुक्ल तीरथ राज पांडे सुरेश चंद्र बरनवाल राम शंकर वैश्य अंजनी कुमार कौशल रमन सिंह कुंअर बहादुर सिंह आदि अन्य पदाधिकारी व व्यापारी शामिल रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें