नैमिषारण्य / सीतापुर , परम्परा गत तरीके से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,

नैमिषारण्य / सीतापुर , परम्परा गत तरीके से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव,

आनंद तिवारी

पावन पवित्र तीर्थ नैमिषारण्य मे 

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक तीर्थ में बड़ी संख्या में शिष्यों ने अपने गुरु जनों का पूजन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। नैमिष क्षेत्र मे सभी मठो और आश्रमो गुरु परम्परा तरीके से गुरु पूजन सम्पन्न हुआ, आये हुए भक्तो ने नैमिषारण्य तीर्थ के तीर्थ राज चक्र तीर्थ मे स्नान मार्जन कर, मुख्य पीठ माँ ललिता देवी के दर्शन पूजन किये,। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान नैमिषारण्य स्थिति श्री वेदव्यास धाम में विश्वविख्यात व्यासगद्दी के पीठाधीश्वर अनिल कुमार शास्त्री के पावन सानिध्य में उनके भक्तों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ महोत्सव मनाया,पूजन का क्रम सुबह से ही शुरू होगा श्रद्धालुओं ने हाथों में पूजा सामग्री लिए लंबी कतारों में भक्तजन खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे इस मौके पर श्री व्यासपीठा धीश अनिल कुमार शास्त्री ने सभी आए भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दिल्ली,मुंबई,इंदौर,बरेली,रामपुर,हल्द्वानी, लखनऊ, सीतापुर,हरदोई व कई अन्य शहरों से आये श्रद्धालुओं ने गुरु जी के दर्शन कर गुरु पूजन किया इस मौके पर रंजीत दीक्षित, रामकिशोर दीक्षित, कपिल शास्त्री,राज दीक्षित,सहित अन्य वरिष्ठ आचार्य गण उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें