आगरा , शहर के विभिन्न पार्कों,कालोनी,समस्त ग्राम पंचायतों,तहसील व ब्लॉकों सहित 26 विभागों की सहभागिता से जनपद में हुआ वृक्षारोपण सम्पन्न

आगरा , शहर के विभिन्न पार्कों,कालोनी,समस्त ग्राम पंचायतों,तहसील व ब्लॉकों सहित 26 विभागों की सहभागिता से जनपद में हुआ वृक्षारोपण सम्पन्न

जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों द्वारा ताज नगरी को हरा-भरा बनाये रखने के उद्देश्य से किया गया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण में यूपी बनाने जा रहा है रिकॉर्ड, यह अभियान बन चुका है जनक्रांति, जन अभियान-मा0 उच्च शिक्षा मंत्री

विष्णु सिकरवार

आगरा। बुधवार को वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के अंतर्गत सेक्टर-9, आवास विकास स्थित निगम पार्क में “एक पेड़ मां के नाम-2.0 का मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे की गरिमामई उपस्थिति में पौधारोपण कर, वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याज तथा सभी जनप्रतिनिधियों का पटका पहना व तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर मंत्री महोदय तथा सभी जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा पार्षद, अतिथियों व बड़ी संख्या में आमजन द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गये।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता तथा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी हरिओम ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में कल आगमन के पश्चात समीक्षा बैठक कर, गांव गांव व जनपद की वृक्षारोपण हेतु चिह्नित साइट पर पौधों को पहुंचाने, सिंचाई हेतु जल, पौध उठान की विस्तार से समीक्षा की गई, जनपद में सभी कार्य संतुष्टिजनक रूप से पूर्ण किए गए, उन्होंने बताया कि भारत का वृक्षावरण 21 प्रतिशत है, उसमें भी अपने उत्तर प्रदेश का 6 प्रतिशत यह बहुत ज्यादा गैप है हालांकि सभी के प्रयासों से यूपी का ग्रीन कवर विगत वर्षों में चार प्रतिशत बढ़ा है , सरकार के संकल्प के साथ अधिकारी कर्मचारी ही नहीं आमजन भी आगे आएं जन अभियान के रूप में एक पेड़ लगाने तथा उसे बचाने का संकल्प लें।

एमएलसी विजय शिवहरे ने बताया कि 2014 के बाद देश,2017 के बाद प्रदेश की सोच में बदलाव आया है यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का आह्वान किया योगी जी ने इस संकल्प को आगे बढ़ाया, उन्होंने आह्वान किया कि सभी अपने परिवार के किसी भी सदस्य, बच्चों के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, धार्मिक आयोजन के अवसर पर एक पेड़ जरूर भेंट करें शुद्ध पर्यावरण हेतु अपने आसपास जागरूक करें।

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि वृक्षारोपण की इस मुहिम में प्रत्येक वर्ष पौधारोपण के पौधों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, इस कार्यक्रम ने समाज को जोड़ने का कार्य किया है, आज ग्लोबल वार्मिंग तथा भूगर्भ जल स्तर लगातार कम होना खतरे की निशानी है,समाज में अब चेतना आई है लोग स्वयं से अपने पार्कों को अवैध कब्जा मुक्त बनाने उसमें वृक्षारोपण की पहल कर रहे हैं। उन्होंने सभी से कम से कम अपने घरों में तुलसी का एक पौधा रोपने का आह्वान किया तथा वृक्षारोपण अभियान में टीटीजेड के दृष्टिगत ऐसे पौधों को लगाने की बात कही कि जब पेड़ हटाना हो तो उसमें समस्या न बने।

मुख्य अतिथि मा. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि देश व प्रदेश में मोदी जी, योगी जी की सरकार आने के बाद सिर्फ निजाम ही नहीं बदला, बल्कि सरकार की कार्यशैली व उद्देश्य में बदलाव आया है, मोदी जी ने अंतरिक्ष से समुद्र तक, चांद से मंगल ग्रह तक तिरंगा लहराया है, अभी तक किसी राजनीतिक नेतृत्व ने एक पेड़ मां के नाम जैसा वृक्षारोपण अभियान के साथ भावनात्मक संबंध नहीं जोड़ा, राजनेता चुनाव जीतने और पांच दस साल तक की सोचते हैं मोदी जी ने “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान से आगामी पीढ़ी के 100 वर्ष के भविष्य के रूप में सोचा, आज वृक्षारोपण में यूपी रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, यह अभियान जनक्रांति, जन अभियान बन चुका है, राष्ट्र के ईमानदार नेतृत्व ने ईमानदारी से आह्वान किया तो जनता भी ईमानदार नेतृत्व के साथ खड़ी हो गई,

मा.मंत्री महोदय ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने विज्ञान को अध्यात्म से जोड़ा, उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि इन ऋषि मुनियों ने तुलसी के औषधीय गुणों को बहुत पहले समझ लिया था कि तुलसी चौबीस घंटे ऑक्सीजन प्रदान करती है, तुलसी के पत्ते चबाने नहीं चाहिए आज विज्ञान ने बताया है कि इसमें मार्क्यूरिस, पारा की मात्रा होती है, जिससे दांत खराब हो सकते हैं, अशोक का पौधा घर के पश्चिम दिशा में ही लगाएं, आज हमारे ऋषि मुनियों की बातों को विज्ञान ने सिद्ध किया है, वैज्ञानिकों ने अब यह बताया है कि अशोक का पेड़ सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को सोख लेता है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से उद्देश्य की प्रतिपूर्ति नहीं होगी उन्हें बचाना, पालना पोसना भी होगा।

डीएफओ ने बताया कि हरितिमा एप के माध्यम से विभागों द्वारा पौधों का जियो टैगिंग का कार्य किया जायेगा,वृक्षारोपण महा अभियान-2025 में प्रतिभाग कर रहे समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण के दौरान ली गई फोटोग्राफ/सेल्फी/वीडियो, मेरी लाइफ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपलोड किया जायेगा तथा रोपित किए गये पौधों की सघन मॉनीटरिंग की जायेगी, पौधारोपण के फोटो मोबाइल आधारित पोर्टल चउेनचकिण्पद विकसित किया गया है, इस पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप कुल 5640222 पौधों,जिसमें वन वभाग द्वारा,1491822, व अन्य 28 से अधिक विभागों द्वारा 4148400 पौधे रोपित किए गये। कार्यक्रम के अंत में डीएफओ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर तथा ब्लॉक व तहसीलों में सम्बन्धित विधायक व ब्लॉक प्रमुखों द्वारा एवं शहर के विभिन्न पार्कों,कालोनी,समस्त ग्राम पंचायतों,तहसील व ब्लॉकों सहित 26 विभागों व एनजीओ, सामाजिक संगठनों की सहभागिता से जनपद में उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल,सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, डीएफओ राजेश कुमार,भाजपा नगराध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,शिवशंकर शर्मा,पार्षद गौरव शर्मा, विजय सामा, रोहित कत्याल, राहुल जैन, मुनेंद्र जादौन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पार्षद व आमजन मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें