
लालगंज प्रतापगढ़ , वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लालगंज मे स्थित सरस्वती विद्या मंदिर संस्थान के निदेशक राम अवधेश मिश्र ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। साथ में जन जागरूकता संदेश देते हुए बताया कि वृक्ष हमारे जीवनसाथी हैं। हमें हमारे जीवन की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति वृक्षों से होती है।यह हमें फल,फूल व ऑक्सीजन आदि देकर के हमारे जीवन को समृद्ध बनाते हैं।हम सब की जिम्मेदारी है कि हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए एवं अपने आसपास का वातावरण हरा भरा बनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र,व्यवसायी बाबू अजेंद्र सिंह, बृजेश सिंह उमेश पाल मिश्र सहित गणमान्य उपस्थित रहे।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख सर्वेश मिश्र ने दिया।