
कानपुर वार्षिक शिविर में लहराया परचम, यूनिटी फाउंडेशन ने किया स्वागत
हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे
कानपुर में 22 जून से 1 जुलाई 2025 तक आयोजित वार्षिक एनसीसी शिविर में स्वामी भजनानंद इंटर कॉलेज, कन्नौज के कैडेटों ने अपने अदम्य साहस, अनुशासन और परिश्रम से एक नई मिसाल कायम की। लेफ्टिनेंट कर्नल ललितभ राम कृष्ण के कुशल नेतृत्व व प्रेरक मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों ने ड्रिल कंपटीशन, फायरिंग कंपटीशन, कलर कंपटीशन, दौड़ प्रतियोगिता सहित कई खेल-कूद कार्यक्रमों में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। शिविर के समापन समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल ललितभ राम कृष्ण द्वारा बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों के आत्मविश्वास और हौसले को नई उड़ान मिली। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कॉलेज परिवार गौरवान्वित है। प्रधानाचार्य प्रदीप यादव के मार्गदर्शन और एनसीसी प्रभारी शिवांग श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया। कन्नौज लौटने पर यूनिटी फाउंडेशन द्वारा बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं से लदे इन कैडेटों के चेहरे पर खुशी और गर्व की चमक हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। यूनिटी फाउंडेशन ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और भविष्य में भी ऐसे ही ऊँचाइयों को छूने की शुभकामनाएँ दीं। इन कैडेटों का साहस, अनुशासन और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीप बनकर हमेशा जलता रहेगा।