कछौना, हरदोई , युवक ने साड़ी के फंदे के सहारे लटककर की आत्म हत्या

कछौना, हरदोई , युवक ने साड़ी के फंदे के सहारे लटककर की आत्म हत्या

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बीती रात पूरब खेड़ा गांव में एक युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताते चले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरब खेड़ा निवासी श्याम (35) पुत्र रामस्वरूप ने बुधवार दिन में भी पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर कमरे में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया मृतक शराब का आदी था। मृतक श्याम ने बुधवार दिन में भी कमरे में फांसी लगाने का प्रयासकिया था, भाभी संगीता के शोर मचाने पर परिजनों ने फंदे से उतारकर समय रहते मरने से बचा लिया सभी परिजन उसे काफी रात तक समझाते रहे, जब सभी लोग परिवार के सो गए, तो उसने पुनः उसी कमरे में बीती रात पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी कछौना पुलिस को दी, कछौना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के पुत्र कृष्णा (8), पुत्री दीपिका (6) व पुत्र गौरव (5) सहित तीन बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही लोग अवसाद/घरेलू कलह से आजिज आकर फांसी लगाकर आत्महत्या की घटनाओं के मामले प्रकाश में आते हैं। पुरुष महिलाएं वर्तमान समय में छोटी-छोटी बातों में अवसाद में आकर आत्महत्या कर लेते हैं। इसके पीछे मुख्य वजह है नशे का आदी होना, बेरोजगारी, प्रेम में असफलता, पारिवारिक विघटन व बेरोजगारी के कारण आत्महत्याओं की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। वहीं कोतवाली क्षेत्र का पूरब खेड़ा गांव कच्ची शराब का हब माना जाता है। इस गांव में कच्ची शराब का व्यवसाय अनवरत रूप से चल रहा है। जिसमें पुरुष, महिलाएं व बच्चे भी इस व्यवसाय में शामिल है। जिसकी गिरफ्त में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी आ चुकी हैं, जिसके चलते गांव में गंभीर बीमारी के साथ आए दिन गाली गलौज के साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट,आत्महत्या, चोरी जैसी घटनाएं, घरेलू हिंसा आदि घटनाएं होना आम बात हो गई है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें