
सीतापुर महमूदाबाद , में मोहर्रम 1447 हिजरी के पारंपरिक जुलूसों की तैयारियाँ पूरी, सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम
अनुज कुमार जैन
मोहर्रम 1447 हिजरी / सन 2025 के अवसर पर महमूदाबाद क़िले से निकलने वाले परंपरागत धार्मिक जुलूसों की रूपरेखा तय कर दी गई है। हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 जून से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाले जुलूसों की विस्तृत कार्यक्रम सूची जारी कर दी गई है। आयोजनकर्ताओं के अनुसार सभी जुलूस परंपरागत मार्गों से होकर गुजरेंगे और प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्वक सम्पन्न होंगे।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
26 जून से 01 जुलाई तक:
हर दिन अपराह्न 4 बजे से क़िला महमूदाबाद से ‘दुलदुल का गश्त’ नगर भ्रमण करते हुए कर्बला तक जाएगा।
2 जुलाई (6 मोहर्रम):
जनाब कासिम अ. स. की याद में शाम 8 बजे किला महमूदाबाद से कर्बला तक ‘जुलूस मेहँदी’ निकाला जाएगा और रात्रि 9 बजे वापसी होगी।
3 जुलाई (7 मोहर्रम):
प्रातः 9 बजे खुदा गंज से जुलूस-ए-अलम निकलकर संपूर्ण कस्बे में भ्रमण करते हुए शाम 6 बजे किला महमूदाबाद में समाप्त होगा।
4 जुलाई (8 मोहर्रम):
हज़रत अब्बास अ.स. की याद में प्रातः 8:30 बजे किला महमूदाबाद से ‘अलम, ताबूत व दुलदुल’ का जुलूस सम्पूर्ण कस्बे में गश्त करेगा, जो मध्य रात्रि में किला महमूदाबाद आकर समाप्त होगा।
5 जुलाई (9 मोहर्रम):
संध्या 7 बजे से कस्बे के विभिन्न घरों व चौकों पर ताजिए रखे जाएंगे, मजलिस व मातम का आयोजन होगा। इस रात किला महमूदाबाद में भारी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचते हैं, जिसके लिए विशेष पुलिस व्यवस्था रहेगी।
6 जुलाई (10 मोहर्रम – आशूरा):
सुबह 9 बजे से किला महमूदाबाद से ‘अलम, ताबूत, दुलदुल और ताजियों’ का भव्य जुलूस पारंपरिक शाही सज्जा के साथ निकलकर दोपहर में कर्बला पर समाप्त होगा।
रात्रि 9 बजे ‘ताबूत शामे गरीबा’ निकलेगा, जो चंद्रमा की रोशनी में कर्बला पहुंचेगा और दफन के बाद समापन होगा।
8 जुलाई (12 मोहर्रम):
महिला और पुरुष श्रद्धालु संध्या से मध्य रात्रि तक कर्बला पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे।
21 जुलाई (25 मोहर्रम):
इमाम जैनुल आबेदीन अ.स. की याद में सुबह 9 बजे ‘ताबूत’ किला महमूदाबाद से कर्बला तक ले जाया जाएगा।
प्रशासन और आयोजकों की अपील:
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे परंपराओं का पालन करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखें। जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।