
कन्नौज/हिमांशु द्विवेदी
प्रेम में नाकाम प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका की हत्या कर,खुद को भी गोली मारी।
सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले अशोक की 22 वर्षीय बेटी दीप्ति की पांच दिन पहले ही शादी तय हुई थी पर उन्हें क्या पता था कि यह विवाह का बंधने जा रहा बंधन कभी पूरा नहीं होगा।
दरअसल सुल्तानपुर गांव निवासी 22 वर्षीय दीप्ति और कुठिला गांव निवासी 24 वर्षीय देवांशू का लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसको लेकर देवांशू अत्यधिक उत्तेजित था।पांच दिवस पूर्व जब दीप्ति के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो प्रेमी देवांशू लड़के वालों के घर जा धमका और उन्हें यह शादी ना करने की चेतावनी दे आया।वहीं दूसरी ओर वह प्रेमिका दीप्ति के घर पहुंच उसके घर वालों को भी हिदायत देकर आया कि उसका विवाह कहीं और किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें।प्यार में अंधे आशिक की सनक से बेफिक्र अशोक ने गत दिवस ही पंचायत बुला उसे समझाया और मामले को रफा दफा समझा पर दिलजले आशिक ने जुदा होने की बात को दिल से नहीं माना।
पंचायत हुए 24 घंटे भी नहीं बीते कि प्रेमी देवांशू अपने रिटायर्ड फौजी पिता की लाइसेंसी बंदूक ले रात में निकल पड़ा इन्तेक़ाम लेने और दीप्ति घर में घुस गया।
वहां उसने पहले दीप्ति को गोली मारी फिर घर का दरवाजा खोल बाहर भाग कर घर से कुछ ही दूर स्थित तालाब किनारे जा कर खुद को भी गोली मार जीवन लीला समाप्त कर ली।मानों कि उसने ठान रखी थी कि साथ जिए तो जिए नहीं तो साथ मरेंगे।
हालांकि प्रेम प्रसंग में प्रेमिका की हत्या कर खुद को गोली मारने का जनपद का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले गत वर्ष नवंबर माह में छिबरामऊ थाना क्षेत्र की विशुनगढ़रोड निवासी एक युवती को उसके प्रेमी ने गोली मार मौत के घाट उतार दिया था और खुद भी गोली मार ली थी जिसमें कई दिनों तक युवक का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चला जहां उसने दम तोड़ दिया था।
हालांकि पुलिस और परिवार की पूरी कहानी में एक बड़ा झोल सामने आ रहा है।
आरोपी के जिस जगह से चढ़ने और नीचे उतरने का दावा किया जा रहा है वहां रखी एक कुर्सी में भरा पानी!
सीढ़ियों से उतरते हुए एक कमरे के अंदर सो रही दीप्ति,उसके साथ उसकी बहन और कमरे बाहर सोते उसके पिता को ना तो गोली चलने की आवाज आई ना उन्हें कोई जानकारी हुई!
जिस छत से आरोपी आया उस पर परिवार के लगभग 6 से 7 लोग सो रहे थे।
आरोपी जिस बंदूक को लेकर शौचालय की छत से छत पर चढ़ा वो बंदूक बिना पट्टे के थी!
फिलहाल इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए हैं।
बड़ा सवाल यह है क्या घरवालों ने प्रेमी की सनक को भांप नहीं पाया!
क्या वह घर में पंचायत करने की जगह पुलिस में शिकायत करते तो यह घटना रोकी जा सकती थी!फिलहाल इन सब सवालों के जवाब शायद किसी के पास नहीं है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।