
दुर्गागंज /प्रतापगढ़ , डाo श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र हित के लिए बलिदान को हमेशा याद करेगा देश :-लव सिंह गहलौत
भाजपा मंडल देल्हूपुर के कसेरुआ ग्राम सभा में मनाया गया बलिदान दिवस
दुर्गागंज /प्रतापगढ़। राष्ट्रवाद से ओत प्रोत, भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं एक देश एक संविधान व धारा 370 को समाप्त करने के महान समर्थक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान को देश हमेशा याद करेगा और उनके पदचिन्हों का अनुसरण करेगा।
उक्त बातें भाजपा मंडल देल्हूपुर संयोजक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने उपरोक्त मंडल अंतर्गत ग्राम सभा कसेरुआ में जवाहर लाल पटेल जी की दुकान पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा। आगे गहलौत ने कहा कि डाo साहब 1952 में जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गए और एक विशाल रैली को संबोधित करते हुआ संकल्प लिए कि “या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा।” उनके संकल्प की पूर्ति करने हेतु देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डाo श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके और डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे के नारे के साथ किया गया।
इस अवसर पर सेक्टर संयोजक शिव प्रसाद पटेल, बांसी बूथ अध्यक्ष मगन सिंह, नन्हेंलाल श्रीवास्तव, प्रधान अनिल सरोज ,पूर्व बीडीसी सीबी सिंह, योगराज सिंह, अनिल पटेल, पप्पू पटेल, जगुनाथ सिंह, राजबहादुर सरोज, रामपूजन पटेल,बूथ अध्यक्ष अमरनाथ पटेल,कुश सिंह आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।