नैमिषारण्य/ सीतापुर  ,पापों को नष्ट करने वाली है श्रीमद् भागवत की कथा, श्री राम मुद्गल शास्त्री

नैमिषारण्य/ सीतापुर  ,पापों को नष्ट करने वाली है श्रीमद् भागवत की कथा, श्री राम मुद्गल शास्त्री

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ नैमिषारण्य धाम बुंदेलखंड धर्मशाला निर्माण में आयोजित मां विंध्यवासिनी सत्संग सेवा समिति के द्वारा 108 श्रीमद् भागवत कथा, दिनांक 17 जून से 23 जून, वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री राम मुद्गल शास्त्री जी महाराज के द्वारा साप्ताहिक श्रीमद् भागवत की कथा का गुणगान नैमिषारण्य की पावन तपस्थली में किया जा रहा है, भागवत कथा के पांचवें दिन व्यास जी के द्वारा श्री गिरिराज जी की कथा व उनकी झांकी 56 भोग का दर्शन कराया गया,वृंदावन से पधारे महाराज जी ने भगवान की कथा को दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को श्रवण कराई,इस कथा में दूर दराज से लोग आए हैं,जबलपुर,इंदौर,चित्रकूट,दिल्ली, बुंदेलखंड,झांसी, हमीरपुर,जालौन,छतरपुर,बांदा,महोबा, इत्यादि जगहों से लोगों का आगमन हुआ है,कथा का स्थान स्थान बलराम धर्मशाला नैमिषारण्य, कथा के मुख्य आयोजक पंडित श्री देवकरण शास्त्री छलांगी जी महाराज नैमिषारण्य धाम, कथा व्यास पंडित श्री राम मुद्गल शास्त्री जी महाराज वृंदावन धाम,यज्ञाचार्य पंडित श्री अरविंद कृष्ण शास्त्री जी महाराज उप आचार्य पंडित श्री संतराम शास्त्री, आचार्य, मैथिलीशरण जी महाराज, ,रामसेवक शास्त्री, श्रवण शास्त्री,जी महाराज,पवन आशीर्वाद राजेंद्र प्रसाद शुक्ल बड़े बाबा नयागांव,यज्ञ के व्यवस्थापक आनंद तिवारी,आयुष्मान तिवारी

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें