कन्नौज , रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया|

 

कन्नौज , रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया|

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज| भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का एक उदाहरण है। एंटी करप्शन टीम ऑपरेटर आकाश की गिरफ्तारी नगर के एक बिजली उपभोक्ता की शिकायत के बाद हुई। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि ऑपरेटर आकाश उनसे रिश्वत मांग रहा था, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि ये कार्यवाही देर शाम बहुत ही गोपनीयता के साथ कि गई। मामले को लेकर एंटी करप्शन टीम के सदस्य कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे।

एंटी करप्शन टीम ने आरोपी ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम आगे की जांच में जुटी हुई है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ऑपरेटर के साथ और कौन-कौन शामिल हैं।

कन्नौज में बिजली चोरी निरोधक थाने में घूसखोरी का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने थाने के कम्प्यूटर ऑपरेटर आकाश को 6100 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ऑपरेटर को सदर कोतवाली में कागजी खानापूर्ति के बाद एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई

यह मामला कन्नौज में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का एक उदाहरण है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें