
छिबरामऊ कन्नौज , ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने पकड़ी एक प्राइवेट बस जो की सरकारी बस जैसी दिखने वाली बस को कर्मचारियों ने पकड़ा
ऋषभदुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज| छिबरामऊ में पूर्वी बाईपास पर ड्यूटी कर रहे रोडवेज कर्मचारियों को एक बस रोडवेज की तरह रंग-रूप वाली दिखी। शक होने पर जब उन्होंने बस रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो वह गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते वहां हंगामा खड़ा हो गया।
सूचना मिलते ही छिबरामऊ डिपो के दर्जनों कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।कर्मचारियों का आरोप है कि हंगामे के बीच एक कार में सवार होकर प्राइवेट बस का संचालक वहां चार-पांच गुर्गों और एक महिला के साथ पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा कि ‘देख लेंगे, तुम लोगों को छोड़ेगे नहीं।’
बात बढ़ते देख सभी लोग मौके से कार में बैठकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल छिबरामऊ कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी कार्रवाई
छिबरामऊ में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रोडवेज जैसी दिखने वाली एक फर्जी प्राइवेट बस को रोडवेज कर्मचारियों ने पकड़ लिया। बस चालक द्वारा अभद्रता करने पर कर्मचारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।इस दौरान बस संचालक अपने गुर्गों और एक महिला के साथ मौके पर पहुंचा और कर्मचारियों को ‘देख लेने’ की धमकी दी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी एक रोडवेज जैसी दिखने वाली फर्जी बस को पकड़ा गया था। उप संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर पीटीओ सुनीता सैनी ने कार्रवाई की थी। उस बस में भी यात्रियों को रोडवेज की तरह टिकट दिए जा रहे थे।
जांच में बस प्राइवेट निकली थी, जिसे सीज कर कोतवाली भेजा गया था। इसके बावजूद सोमवार को फिर से ऐसी ही एक बस के पकड़े जाने से रोडवेज महकमे में खलबली मच गई है।
जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि रोडवेज के नाम पर प्राइवेट बसों द्वारा की जा रही ठगी और अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।