
सीतापुर महमूदाबाद , पुलिस अलर्ट: बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
अनुज कुमार जैन
अपराधों पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से महमूदाबाद कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आई। मंगलवार को कोतवाली की एसआई प्रेमवती द्वारा महमूदाबाद स्थित यूको बैंक, एसबीआई बैंक, इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने बैंकों के अंदर एवं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की। बैंक परिसर के आसपास खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और वहां मौजूद वाहनों की भी गहनता से चेकिंग की गई।
एसआई प्रेमवती ने अनावश्यक रूप से बैंक के आसपास खड़े लोगों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि यदि बिना कारण कोई भी व्यक्ति वहां पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की यह सतर्कता आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।