सकरन/सीतापुर , विकासखंड सकरन परिसर में हाथी के दांत साबित हो रहा वाटर कूलर लाखों रुपए का सरकार को लगा रहे चूना जिम्मेदार मौन 

सकरन/सीतापुर , विकासखंड सकरन परिसर में हाथी के दांत साबित हो रहा वाटर कूलर लाखों रुपए का सरकार को लगा रहे चूना जिम्मेदार मौन 

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सकरन/सीतापुर विकासखंड सकरन के परिसर में लगा हुआ वाटर कूलर सिर्फ हाथी के दांत ही साबित हो रहा है प्रशासन द्वारा लाखों रुपए का वाटर कूलर बन रहा है कूड़ेदान फरियादी आते हैं और पानी के लिए भटकते रहते हैं उनको ठंडा पानी भी नसीब नहीं हो पता यह वाटर कूलर विधायक निधि से लगाया गया था जो 6 महीने से बंद पड़ा हुआ है लेकिन किसी भी जिम्मेदार की निगाह इस पर आज तक नहीं गई है जबकि गर्मियों में ठंडे पानी के लिए जितनी भी व्यवस्थाएं हो वह कम है विकासखंड सकरन के सारे अधिकारी यही मौजूद रहते हैं उनकी निगाह भी इस पर जाती है लेकिन वह अधिकारी इस पर अमल करना ही नहीं चाहते हैं की पानी की समस्या का निदान हो और वाटर कूलर को रिपेयर कराया जाए यही हालात सीएचसी सांडा में लगे वाटर कूलर की है वहां भी वाटर कूलर एक वर्ष से बंद पड़ा है लोगो का कहां है कि जिस ठेकेदार ने ये वाटर कूलर लगाए हैं उसने बहुत फर्जी क्वालिटी की सामग्री से वाटर कूलर लगाकर भरी भरकम राशि हजम कर ली है जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें