
उत्तर प्रदेश आगरा , गढ़ी करना गांव में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी रामकुमार सिंह का जोरदार स्वागत, गांव में छाया उत्साह
विष्णु सिकरवार
आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए खेरागढ़ तहसील के गढ़ी करना गांव निवासी रामकुमार सिंह का शनिवार को उनके गांव लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव के चौराहे पर ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य अभिनंदन किया और मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई।
रामकुमार सिंह ने कहा कि पुलिस सेवा के दौरान उन्हें समाज की सेवा का जो अवसर मिला, वह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी गांव और समाज के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे।
इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवा और परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे गांव में उत्साह और खुशी का माहौल छाया रहा। ग्रामीणों ने इस आयोजन को यादगार बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।