उत्तर प्रदेश आगरा , नबाब बसई से लापता युवती का खून से लथपथ शव खेरागढ़ में मिला, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश आगरा , नबाब बसई से लापता युवती का खून से लथपथ शव खेरागढ़ में मिला, पुलिस जांच में जुटी

विष्णु सिकरवार

आगरा। शनिवार सुबह खेरागढ़ के गांव भोपुर के पास सड़क किनारे एक युवती का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की पहचान 27 वर्षीय सुनीता, पुत्री कोमल सिंह निवासी नबाब बसई थाना कोलारी, धौलपुर के रूप में हुई है। सुनीता शुक्रवार रात से ही घर से लापता थी। जानकारी के अनुसार, सुनीता की शादी वर्ष 2010 में खेरागढ़ क्षेत्र के गांव सालेहनगर निवासी पवन पुत्र वीरी सिंह से हुई थी, जो पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है।

ग्रामीणों के मुताबिक, सुनीता और उसके पति के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। दो साल पहले उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसकी कुछ महीनों बाद मौत हो गई थी। पिछले दो महीने से सुनीता अपने मायके नबाब बसई में रह रही थी।

शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक वह घर पर ही थी। सुबह परिजन जब उसे घर पर नहीं पाए, तो उन्होंने पुलिस चौकी नबाब बसई में गुमशुदगी की सूचना दी। इसी बीच खेरागढ़ में अज्ञात शव मिलने की खबर आई, तो परिजन वहां पहुंचे और फोटो देखकर मृतका की पहचान कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधीनस्थों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है। युवती की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें