
महमूदाबाद, सीतापुर , हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन में गोष्ठी आयोजित
लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका को बताया गया अहम
अनुज कुमार जैन
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन, महमूदाबाद में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता की भूमिका और उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी (सीओ) वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज का प्रमुख अंग है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों ने सदैव समाज हित में कार्य किया है।
सीओ श्रीवास्तव ने पं. जुगल किशोर द्वारा शुरू किए गए पहले हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘उदंत मार्तण्ड’ का उल्लेख करते हुए बताया कि उस समय के पत्रकारों ने भी ब्रिटिश हुकूमत को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के उस छोटे से पौधे ने आज विशाल वटवृक्ष का रूप ले लिया है।
गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष वर्मा और कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने भी शिरकत की और हिंदी पत्रकारिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर महमूदाबाद अवध पत्रकार संघ के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी और श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्रीश रस्तोगी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अनुज कुमार जैन, सुधीर श्रीवास्तव, इरफान मंसूरी, जितेंद्र वर्मा, आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर, दिलीप वाजपेयी, आयुष जैन, दीपक गुप्ता, अनुज वर्मा, शशांक शुक्ल, विष्णु पोरवाल, अमित वाजपेयी, सुधीर वर्मा, जियाउल, अब्दुल्ला, तुफैल अहमद, सुनीता गौतम और लक्ष्मी गुप्ता समेत कई पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक ने दिया प्रेस क्लब निर्माण का आश्वासन
हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर चारधाम यात्रा पर निकलीं क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या ने वीडियो कॉल के माध्यम से महमूदाबाद में प्रेस क्लब निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। महमूदाबाद अवध पत्रकार संघ के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी द्वारा रखी गई मांग पर विधायक ने कहा कि शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।