
उत्तर प्रदेश कन्नौज ,छिबरामऊ कुंवरपुर में ट्रांसफार्मर फुंकने से चार दिन से बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर बनवारी में आज ग्रामीणों ने बिजली विभाग का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि 27 मई की रात को 63 केवीए का ट्रांसफार्मर फुक गया। सुबह इसकी बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत भी दर्ज कराई। ग्रामीणों ने इस मामले में जे.ई. विद्यासागर से बात की तो उन्होंने कहा कि इस शिकायत को आगे फॉरवर्ड कर दिया है। कन्नौज से शिकायत दर्ज होने के आधार पर ट्रांसफार्मर आयेगा। ग्रामीणों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में 4 दिनों से बिजली ना आने से हवा और पानी की बहुत दिक्कत हो रही है, रात में गर्मी और मच्छरों की वजह से सो भी नहीं पाते हैं।ग्रामीणों ने कहा कि जल्द विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर ना भेजा गया तो छिबरामऊ बिजली घर का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मो.शाहिद, सोनू दीक्षित, आरिफ, तैयाद, शादिक, अरशद, मुन्ना, सैमुद्दीन, सलमान, शादाब, रिजवान, खुर्शीद, सुमित राठौर, नसरुद्दीन, मो. सलीम,आदि लोग मौजूद रहे।