
बिसवां सीतापुर, तालाबों में पानी की कमी से जीव-जंतुओं पर संकट गहराया।
नैमिष टुडे/अतुल
बिसवां ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत न्यामतपुर व अन्य गांवों में स्थित तालाबों में पानी की भारी कमी के चलते बाहरी जीव-जंतुओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल स्रोतों के सूख जाने से न केवल पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने में परेशानी हो रही है, बल्कि उनका प्राकृतिक आवास भी प्रभावित हो रहा है।
गर्मी के मौसम में अधिकांश तालाब पूरी तरह सूख चुके हैं या उनमें बहुत कम पानी बचा है। इससे सियार, नीलगाय आदि जंगली जैसे जीवों को भोजन और पानी के लिए गांवों और रिहायशी इलाकों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
पक्षी और जंगली जानवर भी यहीं से अपनी जरूरतें पूरी करते थे। अब सूखे तालाबों के कारण जानवर इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। इसका असर वन्य जीवन पर साफ दिखाई दे रहा है।
इस समस्या का समाधान आखिर किसकी जिम्मेदारी है?
अगर इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं खोजे गए, तो आने वाले समय में यह संकट और भी गंभीर हो सकता है।