
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज श्री विनोद कुमार द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ श्री मनोज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार अवस्थी के कुशल नेतृत्व में छिबरामऊ पुलिस टीम द्वारा शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा दिनांक 19 वा, 20.03.2025 , 02.05.2025 , 05.05.2025 की रात्रि में कस्वा छिबरामऊ में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुये घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से चोरी किये आभूषण बरामद हुए 70 ग्राम सोना , व 470 ग्राम चाँदी अनुमानित मूल्य करीव 06 लाख अठारह हजार (6,18,000) रूपये व 23,000/ रू0 नगद बरामद किया गया ।
पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग घूम फिरकर सूनसान व ताला बंद पड़े घरो की जानकारी कर चिन्हित कर लेते है मौका पाकर उन्ही घरों से चोरी कर लेते है चोरी करते समय कुछ लोग बाहर रहते है और कुछ लोग लोग घर के अन्दर जाकर सामान चोरी कर लेते है और चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर – बराबर बाँट लेते है। हम लोगो ने दिनांक 19/20.03.2025 की रात्रि में दिनांक देवरमपुर नईबस्ती के पास बने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे रूपये जेवरात व दिनांक 02.05.2025 को सुभाष नगर खल्ला रोड़ मंगदपुर पर बने मकान से अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण 50,000/रूपये व दिनांक 05.05.2025 को मोहल्ला इन्द्राआवास कालोनी से घर का ताला तोड़ अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात चोरी किये थे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पताः-*
1.आमिर पुत्र सलीम निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र 24 वर्ष
2. जुबेर पुत्र स्व0 वाहिद खाँ निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः* –
एक,अदद नाक की लेबर
एक ,अदद लेडीज अंगूठी
चार , जोड़ी पायल पुरानी
एक, अदद बिटिया की चेन पीली धातु
चार, अदद सिक्के सफेद धातु
चार, आदद कंगन सफेद धातु
दो, आदद झाले पीली धातु
एक, अदद सफेद धातु की कमर पेटी
एक, आदत कान के झुमके पीली धातु
एक, अदद नाक का फुल पीली धातु
चार, आदद अंगूठी पीली धातु
एक, अदद कमर कंधन
एक , अदद टोप्स पीली धातु
दो, आदद कुंडल पीली धातु
23,000/ नगद रुपए बरामद हुए।
*गिरफ्तार करने वाली टीम।
प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ अजय कुमार अवस्थी
उप निरीक्षक। राजेश प्रताप सिंह
उट निरीक्षक। ऋषिकेष मिश्रा
कांस्टेबल। मनीचन्द्र
कांस्टेबल। विपिन कुमार
कांस्टेबल। सुनील कुमार
कांस्टेबल। हाकिम सिंह
कांस्टेबल। अर्जुन सिंह
कांस्टेबल । अर्जुन कुमार