*महमूदाबाद (सीतापुर

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर खनक कश्यप ने बढ़ाया क्षेत्र का नाम*

 

*प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा को मिला राज्यस्तरीय सम्मान*महमूदाबाद (सीतापुर

 

 

 

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद (सीतापुर):

प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद की मेधावी छात्रा खनक कश्यप ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तर प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र, विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। खनक कश्यप, पंकज कश्यप की पुत्री हैं और सेहारुखेड़ा गांव की निवासी हैं।

 

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए खनक कश्यप को लखनऊ स्थित गायत्री पीठ में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें मेडल, शील्ड, ₹2000 नकद पुरस्कार और ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट की गईं।

 

सम्मान समारोह में लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, केंद्रीय प्रतिनिधि सुधीर श्रीपाद, अयोध्या जोन समन्वयक देशबंधु तिवारी, लखनऊ जोन समन्वयक अतुल सिंह, रघुवंश एवं सुनील सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने खनक की प्रतिभा की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

 

विद्यालय की ओर से खनक कश्यप के मार्गदर्शन में योगदान देने वाले शिक्षकों पुष्कर वर्मा एवं पंकज वर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने खनक को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और गायत्री परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें