अधिवक्ता संघ के चुनाव में दूसरे दिन चौदह प्रत्याशियों ने किया धूमधाम से नामांकन

अधिवक्ता संघ के चुनाव में दूसरे दिन चौदह प्रत्याशियों ने किया धूमधाम से नामांकन

 

नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला

लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद समेत विभिन्न पदो पर चौदह अधिवक्ताओं ने धूमधाम से नामांकन किया। गाजेबाजे के बीच समर्थकों संग उम्मीदवार चुनाव समिति के कार्यालय लाइब्रेरी हाल पहुंचते दिखे। अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार पाण्डेय ने चुनाव समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वही उपाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार तिवारी व राजेश कुमार द्विवेदी तथा महामंत्री पद पर अरविन्द पाण्डेय तपन, देवेन्द्र कुमार तिवारी, संतोष कुमार सरोज, राजेश कुमार पाल व हरिश्चंद्र पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया। वहीं सह मंत्री पद पर अभिषेक शुक्ल व सुरेन्द्र कुमार कोरी तथा कोषाध्यक्ष पद पर हरिनारायण पाण्डेय एवं सदस्य कार्यकारिणी पद पर नवनीत पाण्डेय, अतुल तिवारी, दुर्गेशमणि तिवारी ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। चुनाव समिति के प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आज नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को प्रातः दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन किये जा सकेंगे। समिति के महामंत्री विकास मिश्र ने बताया कि चौबीस अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इस मौके पर शिवाकांत उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, कमलेश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, रमेश पाण्डेय, इरफान, घनश्याम सरोज मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें