बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने किया भव्य माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने किया भव्य माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर):
भारत रत्न, संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम बरगदिया स्थित भीमराव अंबेडकर पार्क में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष इस्लाम सलमानी ने की। जिला अध्यक्ष अयूब अहमद डम्पी,अनुज कुमार जैन, अजाजुद्दीन अंसारी, महासचिव प्रदीप पांडे, सचिव मोहम्मद रफ़ी, वरिष्ठ नेता मुजाहिद हुसैन, शब्बू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन, उनके संघर्षों और उनके सामाजिक न्याय, समता एवं बंधुत्व के मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी ने एक सुर में कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल दलित समाज के बल्कि समस्त भारत के प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता प्राप्ति के समय थे।

इस दौरान उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में समानता तथा सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए समाज में भाईचारे और एकता बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें