सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

 

महमूदाबाद, सीतापुर |

सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, महमूदाबाद, सीतापुर में भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक और महान विचारक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा तथा डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।

 

इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. हरीश चंद्रा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि उन्होंने “शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो” जैसे विचारों से समाज को दिशा दी। उन्होंने वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समाज में नवचेतना का संचार किया।

 

संस्था के डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने भारतीयता की उस भावना को जीवंत किया, जिसमें जातीय भेदभाव, ऊंच-नीच तथा लिंग भेदभाव को समाप्त कर, सबको साथ लेकर चलने की भावना निहित थी। उन्होंने भारत को एक शिक्षित, समान और सशक्त राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई।

 

कार्यक्रम में सेठ रामगुलाम पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज, सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई, रीता सेवा चिकित्सा केंद्र के प्रभारीगण, एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश कुमार, मनोज छात्र कल्याण अकादमी, विद्या दया कल्याणम करोति संस्था, वेदांता मोशन पिक्चर्स एंड एडवरटाइजिंग के प्रतिनिधि सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम ने सभी उपस्थितजनों को बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी और उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें