रुपए के लेनदेन में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी।

रुपए के लेनदेन में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

सकरावा कन्नौज। नवयुवक की हत्या का मामला सकरावा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित नरेंद्र सिंह उर्फ राकेश कुमार पुत्र सोबरन सिंह ने बताया कि वह बंधानगरिया पोस्ट वीरपुर थाना सकरावा जनपद कन्नौज का निवासी है। पीड़ित ने बताया कि बल्लू पुत्र श्यामबाबू निवासी सकरावा थाना सौरिख मेरे पुत्र सौरभ(22 वर्षीय) का मित्र है। बल्लू ने 2 महीने पहले मेरे पुत्र सौरभ से दो लाख पचास हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे मैने दिया था। मेरे पुत्र सौरभ ने बल्लू से कई बार रुपयों का तगादा किया लेकिन वह आज कल करके टालता रहता था। शनिवार को बल्लू ने मेरे पुत्र सौरभ को फोन कर अपने घर बुलाया। रात्रि करीब 9 बजे मेरे बड़े पुत्र गौरव ने बल्लू से बात की तो उसने कहा सौरभ मेरे घर है।वह आधे घंटे में घर पहुंच जाएगा। देर रात तक जब सौरभ घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने कई अलग अलग नंबरों से बल्लू को फोन किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में फोन बन्द कर लिया। पीड़ित ने सौरिख में अपने मिलने वाले लोगों से भी बातचीत की लेकिन सौरभ का कही पता नहीं चला। 24/3/2025 को कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली कि उसके पुत्र सौरभ का शव पाल नगर के आगे सड़क किनारे पड़ा देखा गया। जब मैं अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा तो सौरभ की मृत्यु हो चुकी थी। पीड़ित नरेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से से बल्लू पुत्र श्यामबाबू निवासी सकरावा सौरिख कन्नौज ,के विरुद्ध FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें