
भाभी की बहन की गोली मारकर हत्या, युवक ने खुद को भी मारी गोली
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहनकला में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक युवक ने अपने भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
गुरुवार को टूंडला निवासी दीपक अपने भाई की ससुराल, रहनकला पहुंचा था। अचानक उसने अपनी भाभी की छोटी बहन को तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दीपक ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में मातम छा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में अवैध संबंधों को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
इस दोहरे हत्याकांड से गांव में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए गहराई से जांच की जा रही है।