होली मिलने गए संग्राम को होली पड़ी भारी संग्राम फंसे पुरानी रंजिश में होली वाले दिन विपक्षी दलों ने किया वार उनके हुए हौसले बुलंद 

होली मिलने गए संग्राम को होली पड़ी भारी संग्राम फंसे पुरानी रंजिश में होली वाले दिन विपक्षी दलों ने किया वार उनके हुए हौसले बुलंद

 

सीतापुर विजयपाल

सीतापुर के अंतर्गत आर्सेनी थाना पिसावा आर्सेनी गांव के कुछ ही लोग भाजपा जिला पंचायत सतीश मौर्य सगे भाई इनके संग्राम के साथ होली पड़ी भारी बताते चले की पुरानी रंजिश के चलते हुए संग्राम गांव में मिलने गए थे होली मिल गए कुछ लात और घूस यही नहीं विपक्षी दलों के हौसले हुए बुलंद लाठी डंडे लोहे की वाणी से किए गए वार जिसमें संग्राम को भारी चोट का सामना करना पड़ रहा है यही कुछ नहीं सीतापुर के जिला अस्पताल उनको ले जाया गया वहां से उनका रेफर कर दिया गया गंभीर हालत देखकर के सतीश मौर्य जिला पंचायत थाने में ताहिर के माध्यम से सूचना दी घटना दिनांक 15 3.2025 करीबन 10:00 बजे रात्रि में होली वाले दिन गंभीर हुआ विवाद विवाद के चलते संग्राम को काफी समस्याओं का करना पड़ रहा सामना विवादित 1मनीष 2अंकित 3सोमपाल 4दिवाकर निवासी आर्सेनी थाना पिसावा सीतापुर इन चारों के के हौसले हुए बुलंद लोगों के इतने दिमाग खराब होते चल हुए की संग्राम से हुआ युद्ध संग्राम को यही नहीं संग्राम के पिताजी ने किया बीच बचाव बी बचाव करते हुए संग्राम के पूरे परिवार को भारी मारपीट से करना पड़ा सामना यही नहीं कहीं ना कहीं से बचकर के वह भाग निकले जो कि कुछ समय बाद अस्पताल ले जायेंगे उसमें भी उनको रेफर कर दिया गया आखिर आखिर योगी की पुलिस प्रशासन इतनी मजबूत होने के बावजूद भी होली के त्यौहार पवन पवन होली त्यौहार पर दबंगों के हौसले बुलंद हैं देखना यह है कि आखिर क्या कर रही है प्रशासन योगी की क्या कार्रवाई क्या संग्राम का कोई भी बनेगा शुभचिंतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें