
दबंगों द्वारा दंपति और उनके लड़के पर जानलेवा हमला सकरन पुलिस की कार्यवाही शून्य
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/सीतापुर में एक मारपीट का मामला सामने आया है दबंगों द्वारा एक दंपति और उनके लड़के पर लाठी डंडों और फावड़े से जानलेवा हमला किया गया है आपको बता दे की कमलेश पुत्र श्यामलाल निवासी पत्नी थाना सकरन ने एक तहरीर दी है कि मेरे भाई मूलचंद व उनकी पत्नी नीलम और उनके लड़के पर अकारण ही घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया ये मामला 15/3/2025 दिन शनिवार दिन में करीब 12बजे गांव के ही संदीप कुमार पुत्र इंद्रपाल, राजेश पुत्र राम रतन उर्फ रतनू राजेंद्र पुत्र रामरतन उर्फ रतनू ने अकारण ही घर में घुसकर लाठी डंडों व फावड़े से हमला कर दिया जिसमें मूलचंद व उनकी पत्नी नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको किसी तरह आनन फानन में सीएससी सांडा में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सीतापुर में रेफर कर दिया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है इस घटना को दो दिन से ज्यादा समय हो गया है लेकिन प्रार्थी द्वारा तहरीर देने के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर न तो मुकदमा लिखा गया और न कोई कार्यवाही ।