
परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर कक्ष निरीक्षकों को किया गया सम्मानित
नैमिष टुडे/डॉ.अभय शुक्ला
प्रतापगढ़।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जनपद प्रतापगढ़ के अष्टभुजा विद्या निकेतन जेठवारा और माता प्रसाद शुक्ल इंटरमीडिएट कॉलेज जेठवारा में सकुशल सम्पन्न हुई।अष्टभुजा विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य श्री अस्कन्द नारायण तिवारी और माता प्रसाद शुक्ल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार चतुर्वेदी ने अच्छा व सराहनीय कार्य करने वाले कक्ष निरीक्षकों को सम्मानित भी किया।सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से विश्वदीप सिंह,पार्वती विश्वकर्मा, प्रियदर्शिनी शुक्ला, सुभाषिनी गौतम,विनय शुक्ल,लवकेश,सुशील,वेद प्रकाश,कंचन,आशुतोष,तीर्थराज, निवेदिता, नेहा आदि लोग रहे।उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री शाह आलम,राजेश श्रीवास्तव, घनश्याम, विजय,विनोद,अरुण शुक्ल,अयोध्या मिश्र,प्रेम पाण्डेय, सुनील सिंह,राम कुमार,लवलेश,आदर्श आदि लोग मौजूद रहे।