
विकासखंड सकरन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में बनाई गई कार्ययोजना
नैमिष टुडे/विकास मिश्रा संवाददाता सकरन सीतापुर
सांडा/सकरन/सीतापुर विकासखंड सकरन के मुख्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र पंचायत के सदस्यों व जिला पंचायत सदस्य क्षेत्रीय प्रधान वी विकासखंड से जुड़े हुए सभी अधिकारी गण उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने को इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आए हुए आदित्य भारती समरसता विभाग से सतेंद्र त्रिपाठी शिक्षा विभाग से ओंकार सिंह पंचायत विभाग से शैलेन्द्र दीक्षित ने अपने विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ने गैर हाजिर विभाग बाल विकास विभाग, गन्ना विभाग, खाद एवं रसद विभाग, जल निगम विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने को कहा साथी सभागार में आए हुए मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा को खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता द्वारा एवं ब्लॉक प्रमुख सकरन मिथिलेश कुमारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर वह माला पहनकर स्वागत किया गया विधायक निर्मल वर्मा ने बताया जिन लोगों ने शौचालय और आवास आधा अधूरा बनवाकर पैसा खर्च कर लिया है या नहीं बनवाया है तो उनकी रिकवरी सुनिश्चित की जाए जो भी योजनाएं हैं वह सभी पात्रों तक पहुंचाई जाए श्रीश गुप्ता ने बताया पिछले वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत में 53 करोड रुपए खर्च किए गए और दिव्यांगों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना हर कीमत पर दिव्यांग तक पहुंचनी चाहिए पात्र व्यक्तियों का अभी तक 3500 लोगों का सर्वे का कार्य किया जा चुका है आगे और इसमें गति प्रदान की जाएगी इस मौके पर बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश कुमारी, खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह,जिला पंचायत सदस्य हर गोविंद यादव, जिला पंचायत सदस्य ललिता राज, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी,डॉक्टर दीपांशु शुक्ला, बीपीएम आदित्य भारती, इस्माइल डॉक्टर, एनआर बाबू रामकिशोर मिश्रा, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा एवं साथ ही साथ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों में कृपा वर्मा चंद्र कुमार सिंह तोमर गुड्डू पासवान सीबू गौड़ के साथ-साथ सैकड़ो क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधानगण मौजूद रहे।