नवे पड़ाव नैमिषारण्य पंहुचा रामादल

नवे पड़ाव नैमिषारण्य पंहुचा रामादल

नैमिषारण्य / सीतापुर,आनंद तिवारी

,9 तारिक की सुबह 84 कोसीय परिक्रमा पुनः नैमिषारण्य पहुंच गया है

10 तारिक को सुबह दसवे पड़ाव कोल्हुआ बरेठी के लिए प्रस्थान करेगा,
नैमिषारण्य 1 मार्च से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा रविवार को भोर होते ही पुनः एक बार अपने नवे पड़ाव नैमिषारण्य परिक्रमार्थी पहुंच गये यहां पर बड़ी संख्या में साधू संतो व श्रद्धालुओं व गृहस्थीयों ने डेरा डालकर भजन कीर्तन कर संत महंतों के प्रवचनों को श्रवण किया। पड़ाव स्थल नैमिषारण्य मे जगह जगह पर स्थानीय प्रशासन व नागरिक श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे, इस परिक्रमा में देश विदेश से आये श्रद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने चक्र तीर्थ गोमती नदी में स्नान कर पूजन किया। इस दौरान ढोल-मंजीरे की धुन पर श्रद्धालु भक्त नाचते-गाते और रामनाम का जयघोष करते नजर आये। बुधवार को परिक्रमा नैमिषारण्य से कोल्हुआ बरेठी पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम करके 11 मार्च को महर्षि दाधीच की तपोस्थली मिश्रिख क्षेत्र में प्रवेश करेगी जहां पर 13 मार्च तक पंच कोसीय परिक्रमा चलेगी।
84 कोसीय परिक्रमार्थीयों का जगह जगह पर स्वागत व प्रसाद व भोजन की व्यवस्था रखी गई, प्रशासन पूरी तरह चुस्त ओर दुरुस्त दिखा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें