
सीकरी के मजदूर की गुजरात में मौत, चेन कुप्पी टूट जाने से पत्थर के नीचे दव गया था मजदूर
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजऊ निवासी पत्थर मजदूर की गुजरात में मंदिर पर पत्थर चढ़ाने के दौरान चैन को टूट जाने से मजदूर पत्थर के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना गांव में मिलने से परिवार में कोहरा मचा हुआ है। मजदूर का शव आज गांव में पहुंचने की संभावना है। थाना फतेहपुर सीकरी के ओमवीर उम्र 22 वर्ष पुत्र कैलाश लोधी निवासी जाजऊ गांधीधाम गुजरात में सुरेश पुत्र हाकिम सिंह ठेकेदार नि जाजऊ के यहा मंदिर पर पत्थर का कार्य करता था, चेन कुप्पी से पत्थर चढ़ा रहा था। ऊपर मंदिर पर चेन कुप्पी की कड़ी टूट जाने से पत्थर ऊपर गिर पड़ा जिससे उसकी माके पर मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना गांव में परिजनों को होने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है उनका शव शुक्रवार को गांव आ रहा है।