
नकुड में दिनदहाड़े बड़ी चोरी, सरदार वीरेंद्र सिंह के घर से सोने-चांदी के आभूषण उड़ाए
नैमिष टुडे/ संवाददाता
सहारनपुर: नकुड क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। सरदार वीरेंद्र सिंह के घर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि घटना के समय पूरा परिवार जैनपुर स्थित गुरुद्वारा गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब परिवार वापस घर लौटा तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला, जिससे चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।