हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव के तहत कार्यक्रम संपन्न

हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव के तहत कार्यक्रम संपन्न

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
कन्नौज।ब्लॉक संसाधन केंद्र सराय प्रयाग में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन ब्लॉक प्रमुख सुमन राजीव सिंह की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी की विशिष्ट उपस्थिति में किया गया।उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि सुमन राजीव सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और अपने संबोधन में बताया की शासन स्तर पर विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कई योजनाएं संचालित की जाती हैं। आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अध्यापकों का दायित्व है कि इन योजनाओं का सफल संचालन करते हुए ब्लॉक को निपुण ब्लॉक घोषित करने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें साथ ही ब्लॉक प्रमुख द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में अध्यापकों की सहूलियत केलिए वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की जिसका उपस्थित सभी अध्यापकों द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालक ARP अरविंद चौहान द्वारा निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण किया साथ ही स्कूल रीडीनेस और पूर्व प्राथमिक शिक्षा हेतु वर्ष 2024 25 में किए गए कार्यक्रमों का के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा आदर्श बाल वाटिका प्री प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयास पर चर्चा की गई,ARP डॉ पंकज यादव द्वारा माता उन्मुखीकरण पर चर्चा की गई,ARP मलखान सिंह द्वारा स्टेशनरी एवं चार लर्निंग कॉर्नर पर चर्चा की गई, ARP सुदीप पटेल सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया, ARP रेवती रमन सिंह द्वारा को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों के स्टाफ के साथ बेहतर समन्वय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में माननीय ब्लॉक प्रमुख तालग्राम,खंड विकास अधिकारी तालग्राम एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच निपुण बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। जिसमें से तीन बच्चे बाल वाटिका से और दो बच्चे कक्षा एक एवं दो से थे इस प्रकार कल 60 बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मीनू सिंह,नवीन मिश्रा,संजीव राजपूत,सुमित यादव,विक्रम शाक्य,अंजली सिंह, शिवम गुप्ता, उज्जवल सिंह, राम वर्मा, अतुल सक्सेना, ऋषभ सक्सेना, अमरदीप, शिवम कुमार दीपक कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें